Most Recent

Thursday, 24 November 2016

Tagged Under: , , ,

भीगे हुए बादाम खाने के लाभ/फायदे!! Benefits Of Almond

By: Hindidesinuskhe On: 00:55
  • Share The Gag
  • बादाम के फायदे!! Benefits Of Almond
     Benefits Of Almond
    भीगे हुए बादाम खाने के लाभ/फायदे!! Benefits Of Almond



    बादाम इंसान के शरीर में हर उस चीज की कमी को पूरा करता है जिसकी जरूरत इंसान के शरीर को स्वस्थ रहने के लिए होती है। अक्सर लोग बादामों को कभी कभी खाना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो बादाम खाने से नफरत करते हैं।आखिर क्यों दी जाती है बादाम भिगोकर खाने की सलाह 
    आपके घर के बड़े बजुर्गो कभी न कभी आपको ये जरूर बताया होगा की बादाम भिगोकर खाने से बहुत फायदे होते है हालांकि शायद ही आपको इसके फायदे विस्तार से बताए होंगे 

    भीगे बादाम क्यों बेहतर :-
    बादाम अपने असीम स्वास्थ्य लाभो के लिए जाना जाता है और सबसे ज्यादा यह आपकी याद्दाश्त को बढ़ाने में मदद करने के लिए जाना जाता है बादाम आवशयक विटामिन और मिनरल्स जैसे विटामिन इ ,जिंक,केलशियम ,मैग्नीशियम और ओमेगा- 3 फैटी एसिड से भरपूर है लेकिन इन सभी पोषक तत्वों को अवशेषित करने के लिए बादाम को खाने से पहले रात भर पानी में भिगोना चाहिए ऐसा इसलिए क्योकि बादाम के भूरे रंग के छिलके में टनीन होता है जो पोषक तत्वों के अवशेषण को रोकता है एक रात बादाम को पानी में भिगोने से छिलका आसानी से उत्तर जाता है और नट्स को पोषक तत्वों को रिहा करने का अनुमति देता है भीगा हुआ बादाम पाचन मैं भी मदद करता है यह लाइपेज नामक एंजाइम की विज्ञप्ती करता है जो वसा के पाचन के लिए फायदेमंद होता है इसके आलावा इसके बहुत से है

    भीगे हुए बादाम खाने के लाभ 
    भीगे हुए बादाम को खाने से मिलने वाले फायदे

    1 . वजन घटाने में मददगार :-
    बादाम वजन घटाने में भी मददगार होते है इसमें मोनो अनसैचुरेटेड फैट आपकी भूख को रोकने में मदद करता है भीगा हुआ बादाम एंटी आक्सिडेंट का भी अच्छा स्रोत है यह मुक्त कणो के नुकसान से बचाकर उम्र बढ़ने की प्रकिर्या को रोकता है भीगे बादाम में विटामिन B 17 और फॉलिक एसिड कैंसर से लड़ने और जन्म दोष को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण होता है 

    2 . हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करें :-
    बादाम ब्लड प्रेशर के लिए भी अच्छा होता है जर्नल फ्री रेडिकल रिसर्च में प्रकाशित एक अध्धयन के अनुसार बादाम का सेवन करने से ब्लड में अल्फा टोकोफ़ेरॉल की मात्रा बढ़ जाती है जो किसी के भी रक्तचाप को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होता है अध्धयन से यह भी पता चला की नियमित रूप से बादाम खाने से एक व्यक्ति का ब्लड प्रेशर निचे लाया जा सकता है 

    3 . पाचन किर्या बनाए बेहतर :-
    भीगे हुए बादाम पाचन किर्या को मजबूत और स्वस्थ बनाता है जर्नल आफ फ़ूड साइंस में प्रकाशित एक अध्धयन में ये पाया गया की भीगे कच्चे बादाम खाने से पेट जल्दी साफ होता है और प्रोटीन पचाना आसान हो जाता हैं बादाम का छिलका निकल जाने से उसके छिलके में मौजूद एंजाइम अलग हो जाते है और इस वजह से फैट तोड़ने में आसानी होती है 
    बादाम खाने के लाभ/फायदे!!



    4 . बेड कोलेस्ट्राॅल में बादाम
    कोलेस्ट्राॅल का बढ़ना इंसान के शरीर के लिए अच्छाा नहीं माना जाता है। कोलेस्ट्राॅल का अधिक बढ़ना कई बीमारियों को बुलावा देता है जिसमें से मुख्य हैं हार्ट अटैक की समस्या और दिल की बीमारी। यदि आप नियमित रूप से भीगे हुए बादामों का सेवन करते हो तो आपका बढ़ा हुआ कोलेस्ट्राॅल भी घट जाएगा और आप हृदय घात व दिल को लगने वाली बीमारियों से भी आसानी से बच सकते हो।


    5 . दिल को स्वस्थ रखे :-
    जर्नल आफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्धयन के अनुसार बादाम एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीआक्सीडेंट एजेंट है जो एल डी एल कोलोस्ट्रोल के आक्सीकरण को रोकने में मदद करता है बादाम के ये गन दिल को स्वस्थ रखने और पुरे ह्रदय प्रणाली को नुकसान और आक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद करता है अगर आप दिल की बीमारी के किसी भी रूप से पीड़ित है तो स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में भीगे बादाम को शामिल करें 


    6 . गर्भस्थ शिशु के विकास में मदद :-
    भीगे हुए बादाम में फॉलिक एसिड काफी होता है ये पोषक तत्व गर्भ के शिशु के मष्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल सिस्टम के विकास में मददगार साबित होता है इसके आलावा जब बादाम को भिगोया जाता है तो उसे खाना आसान हो जाता है गर्भवती महिलाओं की कमजोर पाचन किर्या के लिए खाना अच्छा होता है 

    7 . डायबिटीज की बीमारी में बादाम
    यदि आप रोज रात को बादाम पानी में भिगोकर सुबह के समय में छिलकर खाते हैं तो इससे इंसुलिन और शुगर का लेवल बढ़ने से रूकता है। और इंसान डायबिटीज जैसे गभीर रोग से भी बचा रहता है।








    डिसक्लेमर : हिंदी देसी नुस्खे  में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी  हिंदी देसी नुस्खे की नहीं है। हिंदी देसी नुस्खे  में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।


    में उम्मीद करता हु की ये जो पोस्ट है भीगे हुए बादाम खाने के लाभ/फायदे!! Benefits Of Almond इससे आपको कुछ अछि जानकारी मिली होगी.
    अगर आपको कुछ पूछना या फिर कुछ और इस पोस्टसे  जुड़े टॉपिक पर कुछ suggestion के लिए कमेंट कीजिये. धन्यवाद्, हिंदी देसी नुस्खेसाइटसे जुड़े रहने के लिए.

    We hope that this post about “भीगे हुए बादाम खाने के लाभ/फायदे!! Benefits Of Almond
    was useful for you. If, Should you have any questions or suggestions, please feel free to leave a comment.
    Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com













    Description: भीगे बादाम खाने के लाभ/फायदे, Benefits Of Almond, बादाम के लाभ, बादाम के फायदे, भीगे बादाम के फायदे, भीगे बादाम के लाभ, badam ke fayde, badam ke labh, almond

    1 comments:

    1. Best No Deposit Bonus Codes in India - Herzamanindir.com
      5 steps1.Visit the official website of No communitykhabar Deposit India.
      Benefits gri-go.com of herzamanindir using a no deposit bonus.
      Benefits of using a no deposit bonus.
      Benefits of https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ using a no deposit งานออนไลน์ bonus.
      Online Sincere Accessory domain www.online-bookmakers.info

      ReplyDelete

    Pages