Most Recent

Saturday, 26 November 2016

Tagged Under: , , ,

सिर दर्द के घरेलू उपाय!! सिर दर्द का प्राकृतिक इलाज/ उपचार

By: Hindidesinuskhe On: 00:09
  • Share The Gag
  • सिर दर्द के घरेलू उपाय – प्राकृतिक तरीके से करें सिर दर्द का इलाज - Best tips for headache relief 

    सिर दर्द का इलाज

    सिर दर्द के घरेलू उपाय – प्राकृतिक तरीके से करें सिर दर्द का इलाज

    सिर दर्द आज बहुत से लोगों की एक आम समस्या है जिसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
    सिर में दर्द का मुख्य कारण काम का तनाव या पारिवारिक चिंता के साथ सोने में अनियमितता भी हो सकता है।इनमें सबसे सामान्य दर्द टेंशन या तनाव की वजह से होने वाला सिर दर्द है जो आराम और दर्दनिवारक दवाओं के सेवन से कम होता है। सिर दर्द के प्रकार पर यह निर्भर करता है कि उसका प्रभाव कितने देर तक बना रहेगा। यह दर्द कुछ घंटों से लेकर हफ्तों तक बना रह सकता है।
    यह समस्या उम्र, अनुवांशिकी और कुछ हद तक लिंग पर भी आधारित होता है। 

     सिर दर्द जब रोज की परेशानी बन जाये तो इसका जड़ से इलाज जरूरी हो जाता है वरना यह नियमित दिनचर्या को प्रभावित कर आपके रोज़मर्रा के कामों को अस्त व्यस्त कर सकता है। तो सिर दर्द को ठीक करने के लिए दर्द निवारक दवाओं का प्रयोग लंबे समय तक लेना ठीक नहीं होता। सिर में दर्द हर किसी के लिए एक असुविधाजनक परेशानी बन जाता है और जब आप कामकाजी होते हैं तो यह समस्या और भी अधिक कष्टकारी हो जाती है। इसके अलावा अगर आप घर पर भी रहते हों या पढ़ाई कर रहे हों तो भी यह एक गंभीर समस्या बन जाता है जो काफी परेशानी भरा होता है और हमारी दिनचर्या को प्रभावित कर देता है। इसमें आपको समय समय पर थोड़ा अंतराल लेकर अपने काम को रोकने की ज़रूरत पड़ती है और काम की निरंतरता में बाधा उत्पन्न होती है। सिर दर्द के लिए किसी प्राकृतिक इलाज़ को सही और सुरक्षित माना जाता है। अगर आप अपने सिर के दर्द को प्राकृतिक तरीके से ठीक करना चाहते हैं नीचे दिये जा रहे उपाय लाभकारी हो सकते हैं।

    सिर दर्द के कारण और उपाय 

    प्राथिमिक प्रकार का सिर दर्द 

       यह समस्या सिर में होती है जिंसमें सिर की मांसपेशियाँ, हड्डियाँ, सिर व गर्दन की रक्त नलिकाएँ और शिराएँ भी शामिल होती हैं। यह समस्या तब होती है जब सिर की संवेदी संरचरा सही ढंग से काम नहीं करती और मस्तिष्क के अंदर कुछ रासायनिक क्रियाएँ होती है। इस समय सिर दर्द के साथ साथ इस प्रकार की अन्य कुछ समस्याएँ भी पैदा हो सकती हैं।

       

    अन्य प्रकार के सिर दर्द 

    ज़्यादातर सिर दर्द कुछ दूसरी बिमारियों के बढ़ जाने की वजह से या नसों में किसी प्रकार की समस्या कि वजह से होता है। इस तरह के दर्द शराब के सेवन के बाद हैंगओवर की वजह से, दिल के दौरे, ब्रेन ट्यूमर या बहुत ठंडी चीज तेजी से खा लेने की वजह से हो सकते हैं। इसके अलावा सिर में खून के थक्के बन जाने कि वजह से, शरीर में पानी की कमी, ग्लूकोमा, दौरे या कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे विषैले पदार्थ के शरीर में चले जाने के कारण भी सिर दर्द जैसी समस्या बनी रहती है।

    Best tips for headache relief


    Home remedies for headache treatment in Hindi - सिर दर्द का घरेलू इलाज हिन्दी में 

    सिर दर्द के घरेलू इलाज में पुदीने का तेल - Peppermint oil se sir dard ke upay hindi me

    पुदीने का तेल या पिपरमिंट ऑइल (peppermint oil) सिर दर्द के लिए बहुत असरकारक होता है। तनाव की वजह से होने वाले सिर दर्द में यह बहुत राहत पहुंचाता है। यह सिर में रक्त के बहाव को सुचारु और बेहतर करने में मदद करता है इसकी वजह से रक्त नलिकाएँ अच्छी तरह खुल जाती हैं और रक्त के प्रवाह में आसानी होती है जो दर्द को कम करने में सहायक होता है। पुदीने के तेल के इस्तेमाल से शरीर व मस्तिष्क में ऑक्सीजन का परिवहन सही तरीके से हो पता है और तनाव की वजह से होने वाले सिर दर्द में आराम मिलता है।

    सिर दर्द का इलाज है आहार नियमित करें - Diet fixes se sar dard ka ilaj

    भोजन या लिए जाने वाले आहार में उचित बदलाव सिर दर्द की समस्या को कम करने में बहुत मददगार होते हैं। कुछ खास आहार जैसे डेयरी उत्पाद, चॉकलेट, पीनट बटर, एवोकडो और केले माइग्रेन के दर्द को कम करने में सहायक माने गए हैं। सिर के इस दर्द से राहत के लिए जंक फूड के उपयोग से बचना ज़रूरी होता है। पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें।

    सर दर्द के घरेलु इलाज, अलसी के बीच - Flax seeds se sir dard ke upay in hindi

    अलसी के बीज या दानें प्राकृतिक रेशों से भरपूर होते हैं। यह उच्च फाइबर युक्त तत्व है जो कई तरह से लाभदायक होता है। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड (omega3 fatty acid) माइग्रेन के दर्द को कम करने में विशेष रूप से प्रभाव डालता है। अलसी के दानों को साबुत और पीसकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अलसी का तेल भी काफी फायदेमंद तरीके से काम करता है। आप इसे बाज़ार से या किसी किराने की दुकान से खरीद सकते हैं।

    Recommended Read:-धनिया के औषधीय गुण- Health Benefits Of Coriander

    लेवेंडर ऑइल के प्रयोग से करें सिर दर्द का घर पर इलाज - Lavender oil treatment for headache

    लेवेंडर का तेल (lavender Oil) सिर दर्द और माइग्रेन (migraine) जैसी समस्या को ठीक करने का बेहतरीन उपाय है। इसे घर पर ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। लेवेंडर ऑइल को भाप (vapour) द्वारा लेना या सिर में दर्द वाली जगह पर सीधे लगाया जाता है। यह दोनों ही तरीके प्रभावी होते हैं। लेवेंडर ऑइल का प्रयोग केवल बाहरी उपचार के लिए ही किया जाता है इसमें तेज खुशबू होती है जो इस्तेमाल के वक़्त आस पास की जगह को भी खुशबूदार बना देती है।

    सिर दर्द का प्राकृतिक उपचार – तुलसी का तेल (Home remedy for headache – Basil oil)

    तुलसी (basil) का पौधा घर में हर प्रकार से एक औषधिय पौधा माना जाता है। शरीर के लिए तुलसी के विभिन्न भागों का अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाना आम है। तुलसी के बीजों से निकले हुये तेल का भी हमारे लिए विशेष महत्व होता है। यह तनाव को कम करने के साथ मांसपेशियों के कड़ेपन को प्राकृतिक तरीके से सामान्य करने में सहायक माना जाता है। इसकी पत्तियों में भी सेहत के लिए विशेष गुण पाये जाते हैं। तुलसी के बीजों का तेल थकान और तनाव को दूर करता है। इसके अलावा यह तेल सिर के दर्द में राहत पहुंचाता है।

    पत्थर सुवा से सिर दर्द का प्राकृतिक इलाज - Relief headache with the help of Fever few

    पत्थर सुवा एक ऐसी भारतीय औषधि है जिसका प्रयोग कई रोगों के उपचार में सदियों से हो रहा है। इसे व्हाइट विलो (white willow) के साथ मिलाकर सिर दर्द के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। पत्थर सुवा में एस्पिरिन नामक दवा के बराबर के गुण मौजूद होते हैं। सिर के दर्द को कम करने में यह प्रभावी रूप से काम करता है।


    कुट्टू से करें सिर दर्द का घरेलू इलाज - Buckwheat hai sir dard ka ilaj in hindi

    कुट्टू का प्रयोग माइग्रेन के दर्द में विशेष राहत देता है। इसके पौधे में फाइटोकेमिकल मौजूद होते हैं जो एंटीओक्सीडेंट्स का काम करते हैं। माइग्रेन के तेज दर्द में इसके प्रयोग से काफी राहत मिलती है। नियमित रूप से उचित मात्रा में कुट्टू का सेवन प्राकृतिक उपचार के तौर पर माइग्रेन में बहुत मदद करता है।

    सिर दर्द के प्राकृतिक उपचार के हिन्दी टिप्स 

    (Hindi Tips for headache relief)

    तनाव की वजह से आधासीसी या माइग्रेन का दर्द हावी हो जाता है। इससे बचने के लिए तनाव का शरीर या दिमाग पर असर न होने दें। तनाव से बचे रहें, इसके लिए कुछ देर तक शोर वाली जगह से दूर एकांत में रहें। ऑफिस या ज़्यादा कामकाज से दूरी बनाकर दिमाग को आराम करने का मौका दें। सिगरेट या अल्कोहल जैसे नशों से दूर रहें। यह नशे शरीर में को कम कर देते हैं और रक्त चाप पर भी सीधा प्रभाव डालते हैं। लंबे समय तक भूखा रहने की वजह से भी इसके लिए ज़्यादा देर भूखे न रहें और थोड़े थोड़े 
    अंतराल में कुछ खाते रहें। नियमित भोजन करें और नाश्ता, लंच या डिनर समय पर करें और इन्हें न छोड़ें। न खाने की आदत भी माइग्रेन के दर्द का मुख्य कारण है।दर्द किसी भी व्यक्ति की दिनचर्या को प्रभावित कर देता है। इसकी वजह से हमारे नियमित कामों को पूरा करने में ज़्यादा समय लगता है। अपने मन को मजबूत करें और अपने आप को एक्टिव तथा ऊर्जावान महसूस कराएं। मेडिटेशन का सहारा लें, यह आपके आधासीसी के दर्द को कम करने में सहायता करता है।

    सिर दर्द का प्राकृतिक इलाज/ उपचार


    सिर दर्द को कम करने के लिए बादाम का प्रयोग (Almond For Headache Relief)

    सिर के दर्द के लिए बादाम भी एक बेहतरीन प्रयोग है। रोज़ नियमित रूप से खाली पेट में पानी में भिगोये हुए बादाम खाएं, आप देखेंगे कि, सिर का दर्द धीरे धीरे कम हो रहा है। इस दर्द के उपचार के लिए बादाम को कुछ दिनों तक नियमित रूप से खाना चाहिए।

    आंखे बंद कर आराम करें - Close your eyes and rest

    सिर में दर्द या माइग्रेन के आधा सीसी का दर्द में आराम करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। आँखों को भी आराम देने से इस दर्द में राहत मिलती है। एक अंधेरे कमरे में आँखें बंद कर लेट जाएँ। गर्दन और मस्तक पर हल्की मसाज करें, यह रक्त के संचरण को तेज करता है जो दर्द को कम करने में सहायक होता है। गर्दन को किसी गरम कपड़े या हीटिंग पैड से लपेट लें। इसकी जगह आप आइस पैक का भी उपयोग कर सकते हैं जो दर्द को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आँखें पूरी तरह बंद कर लंबी व गहरी साँसे लें। अगर हो सके तो ध्यान या मेडिटेशन करें। अपने शरीर को बिल्कुल रिलैक्स करने दें। और शरीर में हल्कापन महसूस करें। यह आपके आधासीसी के दर्द को कम करने में मदद करेगा।

    Recommended Read:- Qabz Ka Desi Gharelu Ilaj In Hindi-  कब्ज मिटाने के सरल उपचा

    सिर दर्द में राहत के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल - Cayenne for sir dard ki dawa in hindi

    यह एक प्राकृतिक तत्व है जो माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करता है। 1 कप गर्म पानी लें और इसमें ½ चम्मच लाल मिर्च (cayenne) का पाउडर मिलाएँ। इसमें एक रुई का गोला भिगो कर नाक के पास लाएँ और इसकी वाष्प को साँसों द्वारा अंदर खींचे। यह आधा सीसी के दर्द में राहत देता है।

    एप्पल साइडर विनिगर से सिर के दर्द का प्राकृतिक इलाज - Headache Treatment with Apple cider vinegar

    कई प्रकार के उपयोग में  आने वाला एप्पल साइडर विनिगर आधा सीसी के उपचार में भी मददगार होता है। 3 कप उबला हुआ पानी लें, ¼ कप एप्पल साइडर विनिगर लें। इसके साथ 1 कप ठंडा साफ पानी भी लें। इन्हें एक साथ मिलाकर एक गहरे पात्र में डालें और इसकी भाप लें। भाप लेने के बाद ठंडा पानी पी लें। यह आधा सीसी के दर्द को कम करता है।

    Recommended Read:- धनिया के औषधीय गुण- Health Benefits Of Coriander

    डिसक्लेमर : हिंदी देसी नुस्खे  में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी हिंदी देसी नुस्खे की नहीं है। हिंदी देसी नुस्खे  में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।



    में उम्मीद करता हु की ये जो पोस्ट है सिर दर्द के घरेलू उपाय!! सिर दर्द का प्राकृतिक इलाज/ उपचार इससे आपको कुछ अछि जानकारी मिली होगी.

    अगर आपको कुछ पूछना या फिर कुछ और इस पोस्टसे  जुड़े टॉपिक पर कुछ suggestion के लिए कमेंट कीजिये. धन्यवाद्, हिंदी देसी नुस्खे साइटसे जुड़े रहने के लिए.

    Add us on Facebook just like our Facebook page to get new notification And For Video Subscribe  Our YouTube Channel.

    We hope that this post about “सिर दर्द के घरेलू उपाय!! सिर दर्द का प्राकृतिक इलाज/ उपचार
    was useful for you. If, Should you have any questions or suggestions, please feel free to leave a comment.

    Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com

    Description: सिर दर्द के घरेलू उपाय, सिर दर्द का इलाज , Besth heatlth tips, headache relief, how to reliref headache, sir dard ke aayurvedic upchar, sir dard de raha hai

    2 comments:

    1. Thanks for sharing your post. People suffer from migraine headache that causes trouble in their life. I suggest herbal supplement for migraine.visit http://www.hashmidawakhana.org/natural-remedies-for-migraine-headaches.html

      ReplyDelete

    Pages