हल्दी वाला पानी पीने के लाभ
Health Benefits of Turmeric Water MAJEDAR NUSKHE
हल्दी वाला पानी पीने के लाभ - Health Benefits of Turmeric Water MAJEDAR NUSKHE
हल्दी एक आयुवेर्दिक घरेलू औषधि है। अमेरीका के वैज्ञानिकों ने हल्दी पर किए शोध में यह बात कही है कि हल्दी का इस्तेमाल करने से शरीर में एक तरह का करक्यूमिन नामक केमिकल बनता है जो भोजन को आसानी से पचाता है और पेट की सभी बीमारियों से आपको बचाता है। हल्दी एंटी आॅक्सीडेंट भी होती है। जो कैंसर की भयानक बीमारी को बनाने वाली कोशिकाओं को नष्ट कर देती है। बीमारियों की मुख्य जड़ है पेट में परेशानी का होना। यदि आपका पाचनतंत्र मजबूत नहीं है तो हल्दी को रोज अपने खाने में इस्तेमाल करें।
हल्दी वाला पानी पीने के लाभ
हल्दी वाला दूध के लाभ के बारे में आप तो जानते होगें। लेकिन हल्दी वाला पानी के बहुत फायदे हैं।
कैंसर से बचाती है
कैंसर खत्म करती है हल्दी। हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है। हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है। यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें।
बढ़ती हुई उम्र को रोकता है
जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिसके पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है। हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौर्दय को बढ़ाते हैं।
लीवर के लिए
लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है। हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है। हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं।
दिमाग के लिए
गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है। सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है।
भूलने की बीमारी और अल्जाइमर
जिन लोगों को अल्जाइमर और भूलने की बीमारी होती है उन्हें हल्दी वाला पानी पीने से बहुत फायदा मिलता है। और इन रोगों को कम किया भी जा सकता है।
और ये भी जानिए:- कब्ज (कांस्टीपेशन) से राहत पाने के सरल उपचार
खून की गंदगी
रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है। यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है।
कमजोर दिल के मरीजों के लिए
हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए। हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है। जिससे हर्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है।
सूजन को रोकनाशरीर में किसी भी तरह की सजून हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें। हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है। सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी।
हल्दी वाला पानी बनाने की विधि
आइये जानते हैं हल्दी वाला पानी कैसे बनाया जाता है।
सामग्री
आधा चम्मच हल्दी का चूर्ण आधा कटा हुआ नींबू एक गिलास गर्म पानी। एक छोटी चम्मच शहद की।
बनाने का तरीका
सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें। इसके बाद आप उसमें एक नींबू को निचोड़ दें और उसे गर्म पानी में अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें एक छोटी चम्मच शहद की मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से हिलाएं और इसका सेवन करें। |
डिसक्लेमर : हिंदी देसी नुस्खे में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी वेदिकवाटिका की नहीं है। हिंदी देसी नुस्खे में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।
में उम्मीद करता हु की ये जो पोस्ट है साबूदाने के फायदे इससे आपको कुछ अछि जानकारी मिली होगी.
अगर आपको कुछ पूछना या फिर कुछ और इस पोस्टसे जुड़े टॉपिक पर कुछ suggestion के लिए कमेंट कीजिये. धन्यवाद्, हिंदी देसी नुस्खेसाइटसे जुड़े रहने के लिए.
We hope that this post about “Health Benefits of Eating Sago/Saboodana ”
was useful for you. If, Should you have any questions or suggestions, please feel free to leave a comment.
Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com
Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com
Nice Blog Sugar ka ilaj Kaise Karen
ReplyDelete