Most Recent

Monday, 21 November 2016

Tagged Under: , ,

साबुदाने के आयुवेर्दिक बेमिसाल फायदे

By: Hindidesinuskhe On: 02:15
  • Share The Gag
  • साबुदाने के फायदे

    साबुदाने के फायदे

    साबुदाना खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ- 
    Health Benefits of Eating Sago/Saboodana 

           भारत में खासतौर पर उत्तर भारत में साबूदाना अधिक खाया जाता है।यह एक फलाहार माना जाता है। 
    व्रत में साबूदाना खास महत्व रखता है। व्रत में लोग सबूदाने का दलिया या खिचड़ी बनाकर खाते हैं।
    साबूदाना अफ्रीका का पौधा है। सैगो पाम के पेड़ से बनाया जाता है साबूदाना। कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम के साथ साथ यह विटामिन्स का सबसे अच्छा स्त्रोत है। दखने में सफेद छोटे से मोती कि दिखने वाला साबूदाना आपकीे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
    हिंदी देसी नुस्खेआपको बता रही है साबूदाना खाने से मिलने वाले फायदों के बारे में।

    साबूदाने के फायदे | साबुदाना खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ |  साबुदाने के आयुवेर्दिक बेमिसाल फायदे  Health Benefits of Eating Sago/Saboodana 

    ताकत बढ़ाने के लिए
    शरीर में यदि आप उर्जा बढ़ाने के लिए तरह तरह के कैमिकल युक्त चीजों का सेवन करते हैं तो इसे बंद करें। क्योंकि साबूदाने में मौजूद गुण आपको अंदर से एैसी ताकत देगें जो बाकी की चीजे नहीं दे पाएगीं। आप अपने सुबह के नाश्ते में साबूदाना जरूर खाएं। नियमित साबूदाना खाने से आपको जल्दी थकान नहीं लगेगी।




    चेहरे की त्वचा के लिए
    यदि आप उम्र के बढ़ते हुए प्रभाव को खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आप साबूदाने से बना हुआ फेसमास्क का इस्तेमाल करें। क्योंकि यह फेसमास्क आपके चेहरे पर कसावट लाता है। और आप फिर से जवां दिखने लगते हैं।

    एनीमिया की बीमारी में
    एनीमिया यानी की खून की कमी की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। साबूदाना आपकी यह समस्या दूर कर सकता है। साबूदने में मौजूद गुण इंसान के अंदर लाल रक्त वाहिकाओं का निमार्ण करते हैं। जिन लोगों को खून की कमी यानि एनीमिया है वे साबूदाना खाएं।

    हाई ब्लड प्रेशर यानि उच्च रक्तचाप
    कम उम्र हो या अधिक उम्र उच्च रक्तचाप की समस्या आजकल सभी लोगों को होने लगी है। आप साबूदाने का सेवन करना शुरू कर दें । क्योंकि साबूदाना शरीर में रक्त संचार को आसान बनाता है। इसी कारण शरीर में मौजूद धमनिया आपना कार्य ठीक तरह से करती है।

    उच्च रक्तचाप की बीमारी को दूर करता है साबूदाना।
    इसके अलावा भी कई एैसी बीमारियां है जिन्हें सबूदाना ठीक करता है।

    saboodana
    साबुदाना खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ
    दस्त की समस्या में
    यदि किसी कारण से दस्त की समस्या हो गई हो तो आप दूध के बिना बना हुआ साबूदाने का जरूर सेवन करें। इससे आपको जल्दी दस्त से आराम मिल जाएगा।

    पाचन के लिए
    कुछ लोगों यह समस्या रहती है कि वे खाना पचा नहीं पाते हैं। वैसे तो यह समस्या एक आम समस्या है। और भारत में खासतौर से लोग पेट की समस्या से ग्रसित रहते हैं। आप यदि साबूदाना अपनी डायट में शामिल करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको अच्छे नतीजे मिलेगें।

    मांसपेशियों और हड्डियों के लिए
    साबूदाने में मौजूद आयरन, विटामिन और कैल्शियम मांसपेशियों और हड्डियों की कमजोरी को दूर करके उन्हें मजबूत बनाता है। यही नही साबूदाना खाने से मांसपेशियों का विकास भी होता है।

    गर्भ में मौजूद शिशु के लिए
    गर्भ में पल रहे शिशु की अच्छी सेहत के लिए साबूदाना एक कारगर औषधि है। यदि गर्भवती महिला साबूदाने का सेवन करती हैं तो इससे शिशु का उचित विकास होता है। और बाद में एक निरोगी शिशु जन्म लेता है।

    इसके अलावा भी कई एैसी बीमारियां है जिन्हें सबूदाना ठीक करता है।


    डिसक्लेमर : हिंदी देसी नुस्खे  में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी वेदिकवाटिका की नहीं है। हिंदी देसी नुस्खे  में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।


    में उम्मीद करता हु की ये जो पोस्ट है साबूदाने के फायदे इससे आपको कुछ अछि जानकारी मिली होगी.
    अगर आपको कुछ पूछना या फिर कुछ और इस पोस्टसे  जुड़े टॉपिक पर कुछ suggestion के लिए कमेंट कीजिये. धन्यवाद्, हिंदी देसी नुस्खे साइटसे जुड़े रहने के लिए.

    We hope that this post about “Health Benefits of Eating Sago/Saboodana 
    was useful for you. If, Should you have any questions or suggestions, please feel free to leave a comment.
    Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com




    0 comments:

    Post a Comment

    Pages