Most Recent

Friday, 25 November 2016

Tagged Under: , , ,

कपूर के घरेलु स्वास्थवर्धक फायदे/लाभ क्या जानते हैं आप?

By: Hindidesinuskhe On: 13:15
  • Share The Gag
  • कपूर के फायदे/लाभ 
     health benefits of camphor
    कपूर के फायदे/लाभ - health benefits of camphor

    कपूर में मिलने वाले तत्व आपको कई रोगों से दूर रख सकते हैं। सेहत और सौंर्दय को बढ़ाने के लिए कपूर का इस्तेमाल पुराने समय से ही किया जाता रहा है।पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर भले ही भगवान को खुश करने के लिए प्रयोग किया जाता हो। लेकिन इसके स्वास्थवर्धक फायदे भी बहुत हैं। जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों। hindidesinuskhe.blogspot.in आपको बता रही है कैसे करें कपूर का इस्तेमाल। आइये जानते हैं कपूर के लाभ




    कपूर के घरेलु स्वास्थवर्धक फायदे


    त्वचा को कोमल बनाता है कपूर: रूखी त्वचा को नरम बनाना और चेहरे पर निखार लाता है कपूर।

    बालों का झड़ना भी रोकता है कपूर: यदि बाल लगातार झड़ रहें हो तो नरियल के तेल में कपूर के तेल को मिलाकर इसको बालों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके बाल झड़ना रूक जाएगें।

    टेंशन होने पर कपूर का प्रयोग: यदि बेवजह के तनाव से दिमाग में परेशानी हो रही हो तो अपने सिर में कपूर के तेल की मालिश करें। कपूर के तेल की मालिश से तनाव धीरे.धीरे खत्म होने लगता है। साथ ही सिर का दर्द भी दूर होता है।

    खुजली होने पर: गर्मियों के मौसम में खुजली की समस्या अधिक होती है। यदि खुजली हो रही हो तो अपनी त्वचा कपूर को घिसें। इससे खुजली खत्म हो जाएगी।


    गठिया रोग में: गठिया के दर्द में बहुत परेशानी होती है। जो लोग गठिया के दर्द से परेशान हैं वे कपूर के तेल से गठिया वाली जगह पर मालिश करें। इससे तुरंत आराम मिलता है।

    जोडों के दर्द में कपूर: शरीर की मुख्य समस्या है जोड़ों में दर्द होना। इसलिए आप कपूर के तेल को जोड़ों पर लगाएं। इससे आपको जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी।

    जुकाम और फेफड़ों के रोग के उपचार में कपूर: यदि फेफड़ों में समस्या हो रही हो या सर्दी जुकाम लग गया हो तो ऐसे में आप कपूर को सूंघने से राहत मिलती है।





    पेट के दर्द में कपूर: पेट दर्द होने पर या पेट में बेचैनी हो रही हो तो कपूर बहुत फायदेमंद होता है। आप अजवायनए पोदिना और कपूर को मिलाकर इसका शर्बत बनाएं और इसका सेवन करें। इस उपाय से पेट का र्द ठीक हो जाता है।

    जल जाने पर: यदि आग से कोई अंग जल गया है तो ऐसे में कपूर बेहद फायदेमंद और आरामदायक दवा के रूप में काम करता है। कपूर का तेल को आग से जले अंग पर लगाने से जलन से राहत मिलती है।

      Recommended Read:-  बादाम के फायदे!! Benefits Of Almond

    डिसक्लेमर : हिंदी देसी नुस्खे  में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी  हिंदी देसी नुस्खे की नहीं है। हिंदी देसी नुस्खे  में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।


    में उम्मीद करता हु की ये जो पोस्ट है कपूर के घरेलु स्वास्थवर्धक फायदे/लाभ इससे आपको कुछ अछि जानकारी मिली होगी.
    अगर आपको कुछ पूछना या फिर कुछ और इस पोस्टसे  जुड़े टॉपिक पर कुछ suggestion के लिए कमेंट कीजिये. धन्यवाद्, हिंदी देसी नुस्खेसाइटसे जुड़े रहने के लिए.

     Add us on Facebook: Please just like it.

    We hope that this post about “कपूर के घरेलु स्वास्थवर्धक फायदे/लाभ 
    was useful for you. If, Should you have any questions or suggestions, please feel free to leave a comment.

    Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com


    Description: कपूर के फायदे, benefits of camphor, कपूर के लाभ, camphor benefits, kapoor ke faide, kapoor ke fayde, kapoor ke fawaid, majedar nuskhe

    0 comments:

    Post a Comment

    Pages