धनिया: सेहत का खजाना जो सभी प्रकार की बीमारियों को दूर करे - Health Benefits of Coriander
Health Benefits of Coriander
धनिया हमारे खानें को स्वादिष्ट बनाने का काम करता है। हमारी रसोईघर में प्रयोग होने वाले मसालों में से एक है धनिया । धनिया खानें को स्वादिष्ट ही नही बनाता बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी पाये जाते है। धनिया के पत्ते खानें को ओर स्वादिष्ट बनाने और इसे सजाने के काम आता है। जब हम सब्जियों और दालों में धनिया का इस्तेमाल करते हैं तो यह देखने में ही बहुत सुंदर लगती है।
जब भी आप धनिया को प्रयोग में ला रहे हो तो इस बात का ध्यान आवश्य दें की वो बिल्कुल साफ़ हो और उसमे मिट्टी के कण नहीं हों क्योंकि ये आपको कई तरह की बीमारियां दे सकता है।कुछ लोग धनिया का प्रयोग सब्जी बनाने में करते हैं, धनिया की पत्तीयों को चटनी बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है ।आइये जानते हैं धनिये के फायदों के बारे में।
धनिया के लाभ
धनिया में अनेक तरह के गुण होते हैं जो हमे कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं वो कुछ इस प्रकार से है जैसे-
अल्जाइमर
अल्जाइमर की समस्या ठीक होती है धनिया का सेवन करें।
घाव भरता है
धनिया में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। जिससे चोट और घाव जल्दी भर जाते हैं। यदि मुंह सबंधित घाव हैं तो तो धनिया का रस पीएं।
पेट की गर्मी में
पेट में गर्मी होने पर बार-बार दस्त आने पर 50 ग्राम हरा धनिया पीसकर उसे छाछ में या पानी में मिलाकर सेवन करने पर दस्त से आराम मिलता है। इसका सेवन दिन में 2 बार करना चाहिए ।
बाल झड़ने पर
सिर के बाल झड़ने पर धनिया का रस निकाल कर अपने सिर पर लगाये फिर सिर को थोड़ी देर बाद धो लें। इससे आप के बाल झड़ना बंद हो जाते हैं ।
Recommended Read:- Back Pain Home Remedy - कमर दर्द में उपयोगी घरेलू उपचार
मुंह के घाव
मुंह के घाव को ठीक करने के लिए धनिया काफी फायदेमंद होता है। धनिया में जो एंटीसेप्टिक गुण होते हैं वो मुंह के घाव को ठीक करने में मदद करते है।
आंखों की परेशानी होने पर
आखोँ से पानी गिर रहा है तो हरे धनिया के पत्तों को पिस कर उस का पानी निकाल लें और उसको मोटे कपड़े में छान लेए फिर उस पानी को किसी शीशी में डाल कर रख लें। और उसकी 2- 2 बूदं अपनी आखोँ में डालने से आप की आखोँ से पानी निकलना बंद हो जाएगा।
पेट की गैस होने पर
गैस से राहत पाने के लिए धनिया की चाय का सेवन करना चाहिए जिसमे 2 कप पानी में जीरा और धनिया डाला जाता है साथ में चाय पत्ती, सौंफ डाल कर कुछ देर तक पकाया जाता है बाद में इसमे शक्कर मिला ली जाती है। इसमे शक्कर की जगह में शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका सेवन करने से पाचन सम्बन्धित समस्याओं से भी राहत मिलती है और गले में होने वाली समस्याओं से भी आराम मिलता है।
नर्वस सिस्टम
धनिया की पत्तियों को खाने से इंसान का नर्वस सिस्टम ठीक रहता है।
अर्थरइटिस
धनिया में मौजूद गुण अर्थराइटिस की समस्या को ठीक करते हैं।
नींद की समस्या
नींद न आने पर हरे धनिया में मिश्री को मिलाकर उसकी चटनी बनायें। इसका सेवन दिन में दो बार करें। इस उपाय से आप को अच्छी और गहरी नींद आती है।
गर्मियों में लू से बचने के लिए
लू लग जाने पर हरे धनिया को पीस कर उसका रस निकल लें फिर उसमे चीनी डाल कर इसका सेवन करें। रोज इसका सेवन करने से आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है। Recommended Read:- Qabz Ka Desi Gharelu Ilaj In Hindi- कब्ज मिटाने के सरल उपचार
मुहासों के लिए धनिया
मुहांसों और चेहरे से काले धब्बे हटाने के लिए धनिया की पत्तियों को पीस लें फिर उसमे चुटकी भर हल्दी मिलाकर के उसका लेप तैयार करें। उस लेप को दिन में 2 बार लगायें । ऐसा करने से आपको जल्दी ही मुहासों और काले धब्बों से राहत मिलती है।
पथरी के इलाज में
पथरी होने पर धनिया के पत्तों को उबालकर छान कर उसका सेवन सुबह ख़ाली पेट करना चाहिए। ऐसा करने से पेट की पथरी यूरीन के माध्यम से बाहर निकल जाती है।
आखोँ की जलन होने पर
आखोँ की जलन को दूर करने के लिए मिश्री, सौफ, धनिया के बीजों को बराबर की मात्रा में लेकर इसका चूर्ण तैयार करें और इस चूर्ण का सेवन भोजन के बाद करें। इसके सेवन से आपको आखोँ, हाथों, पैरों की जलन से छुटकारा मिलता है । इसके साथ आप को सिरदर्द से भी राहत मिलती हैं। |
Recommended Read:- मोटापा कम करने के देसी घरेलु उपाय How To Weight Loss From Home Remedy's In Hindi
डिसक्लेमर : हिंदी देसी नुस्खे में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी हिंदी देसी नुस्खे की नहीं है। हिंदी देसी नुस्खे में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।
में उम्मीद करता हु की ये जो पोस्ट है धनिया के औषधीय गुण इससे आपको कुछ अछि जानकारी मिली होगी.
अगर आपको कुछ पूछना या फिर कुछ और इस पोस्टसे जुड़े टॉपिक पर कुछ suggestion के लिए कमेंट कीजिये. धन्यवाद्, हिंदी देसी नुस्खे साइटसे जुड़े रहने के लिए.
We hope that this post about “धनिया के औषधीय गुण- Health Benefits of Coriander”
was useful for you. If, Should you have any questions or suggestions, please feel free to leave a comment.
Thank you for using hindidesinuskhe.blogspot.com
0 comments:
Post a Comment